Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन की 'वाइल्ड फायर' परफॉरमेंस, राइटिंग ने कमजोर किए विलेन, सेकंड हाफ लड़खड़ाया
फिल्म:पुष्पा 2: द रूल 4/5
कलाकार : अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, सुनील, राव रमेश
निर्देशक :सुकुमार
पुष्पा 2 का पहला रिव्यू
पुष्प 2 सुपर डुपर मूवी हैं
यह फिल्म आपको यह शिखाता हैं की आप जो कर सकते हो वह कोई नहीं कर सकता हैं
पुष्प 2 आपको अपने बारे मे बताता हैं की आप कितना पॉवर फुल हैं
हमको जो चाहिए वह पा सकते हैं हमें किसी से मागने का जरूरत नहीं हैं
हमें जो चाहिए उसे छिन्ना पड़ता हैं इस लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाये
DSP ने Pushpa 2 के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. उन्होंने फिल्म के फर्स्ट हाफ को शानदार बताया है. उनका कहना है कि फिल्म नेक्स्ट लेवल होने वाली है. उनके अनुसार फिल्म कुछ अलग ही होगी. जब उन्होंने फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा, तो उनका दिमाग भन्ना गया. उनके शब्द थे, “जिस तरह से इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुकुमार ने लिखी थी, वो कमाल है. जिस तरह से उन्होंने इसका निर्देशन किया, वो भी वाकई हैरान करने वाला था. आइकन स्टार अल्लू अर्जुन अपने जादू से इस फिल्म को नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं.”
'पुष्पा 2: द रूल' के एक सीन में अल्लू अर्जुन एक पॉलिटिशियन को कहते हैं कि वो सीएम क्यों नहीं बन जाता? जवाब मिलता है कि ये आसान काम नहीं है, बहुत पैसे लगते हैं. अर्जुन पूछते हैं- 'कितने पैसे लगेंगे?' पॉलिटिशियन दिमाग में गणित लगाने के बाद कहता है- '100 करोड़'.
अब स्क्रीन पर अल्लू अर्जुन चुप हैं. इसी चुप्पी के बीच थिएटर में एक आदमी, अर्जुन के अगले डायलॉग का अंदाजा लगाते हुए चिल्लाया, 'जा 200 करोड़ दिए'. थिएटर्स में ठहाके उठने शुरू ही हुए थे कि दूसरा चिल्लाया, '1400 करोड़'. तभी एक आवाज आई नहीं बे '600 करोड़ ठीक है'! स्क्रीन पर अल्लू अर्जुन की चुप्पी टूटती है और डायलॉग आता है 'जा 800 करोड़ दिए.' जिस आदमी ने ये सटीक अंदाजा लगा लिया था, वो खड़ा होकर सीटी बजाने लगता है.
'पुष्प 2 आलू अर्जुन का सुपर फिल्म हैं
यह फिल्म हमें बहुत कुछ सिखाता हैं
जो हम कर सकते हैं वह कोई नहीं कर सकता हैं
यह फिल्म यही सिखाता हैं
More earn https://www.ysense.com/?rb=134654890https://www.ysense.com/?rb=134654890


No comments:
Post a Comment